पेशावर दहला: पैरामिलिट्री मुख्यालय पर आतंकियों का बड़ा हमला, दो फिदायीन हमलावरों ने मचाई तबाही

पाकिस्तान के पेशावर शहर से एक बार फिर दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) पैरामिलिट्री बल के मुख्यालय पर अज्ञात हथियारबंद आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में दो फिदायीन हमलावर भी शामिल थे जिन्होंने हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। धमाकों और फायरिंग की आवाजों के बीच कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पहला आत्मघाती हमलावर मुख्य गेट पर विस्फोट के साथ घुसा, जबकि दूसरा हमलावर दहशत फैलाते हुए परिसर तक पहुंच गया।
हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हेडक्वार्टर के अंदर अब भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्थानीय लोगों ने FC चौक और मुख्य सदर इलाके में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी जाने का दावा किया है।




