शादी के मोड़ पर बदली किस्मत — स्मृति मंधाना ने पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद टाली शादी, पलाश भी अस्पताल पहुंचे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के लिए 23 नवंबर का दिन एक नए अध्याय की शुरुआत होने वाला था। संगीत, मेहमानों की रौनक और खुशियों के बीच वह म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ शादी करने जा रही थीं। सब कुछ तैयार था— मंडप सजा था, परिवार मुस्कुरा रहा था और रिश्तेदार जश्न में डूबे थे।
लेकिन शादी के कुछ घंटे पहले ही हालात ऐसे बदले कि खुशी का दिन चिंता और दर्द में बदल गया।
अचानक बिगड़े हालात — पिता को आया हार्ट अटैक
दोपहर करीब 1:15 बजे स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। तत्काल उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल ले जाया गया। जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की पुष्टि की और तुरंत इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों का कहना है कि शादी की तैयारियों और मानसिक दबाव के कारण स्थिति गंभीर बनी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ दिन अस्पताल में रहना जरूरी होगा।
भावनाओं के बीच फैसला — शादी पोस्टपोन
पिता की गंभीर स्थिति देखते हुए स्मृति ने बिना देर किए फैसला लिया—
शादी टाल दी जाए।
शाम 4:30 बजे होने वाली शादी रुक गई और खुशियों की जगह चिंता और प्रार्थनाओं ने ले ली।
पलाश की तबीयत भी बिगड़ी
इसी बीच एक और झटका लगा—दूल्हे बनने जा रहे पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई। वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के चलते उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह दिन जो जिंदगीभर याद रहने वाला था, अब भावनाओं, तनाव और अप्रत्याशित घटनाओं की याद बन गया है। परिवार अब सिर्फ एक ही दुआ कर रहा है—
स्मृति के पिता जल्द स्वस्थ हों और शादी फिर से मुस्कान के साथ हो।




