ज़मीन पर बैठकर सुनी समस्याएं: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का गांव-गांव जनसंवाद

रायपुर। उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज अपने क्षेत्र के कई गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। कार्यक्रम की शुरुआत सहसपुर लोहारा विकासखंड के भैंसबोड़ गांव से हुई, जहां वे ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं, शिकायतें और मांगें सुनते नजर आए।
ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली, आवास, नाली, शौचालय, पुलिया और सामुदायिक भवन जैसी प्राथमिक सुविधाओं को लेकर अपनी बातें रखीं। कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया, वहीं बाकी मामलों के लिए अधिकारियों को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
भैंसबोड़ गांव के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी कीं —
शीतला मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2.50 लाख
नाली निर्माण के लिए 3 लाख
बजरंगबली मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2.50 लाख
सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख
धनगांव चौक में सामुदायिक शौचालय निर्माण
धनगांव चौक में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा
इसके अलावा गाढ़ाघाट में पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों की तेजी से स्वीकृति और समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
भैंसबोड़ के बाद उन्होंने तालपुर, बिरमपुर और मचगांव में भी ग्रामीणों से संवाद करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान विजय शर्मा बोले —
“गांव मजबूत होंगे तभी राज्य और देश मजबूत होंगे। सरकार का लक्ष्य हर ग्रामीण क्षेत्र तक सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएं पहुंचाना है। चौपाल सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि जनता से सीधे संवाद का माध्यम है। इससे भरोसा बढ़ता है और समाधान भी तेज होता है।”
गांवों में जमीन पर बैठकर सुनवाई करने की उनकी शैली से ग्रामीणों में उत्साह दिखा और लोगों ने उनके सरल व्यवहार की प्रशंसा की।




