रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, साधना शर्मा, युवा इंकां नेता संदीप तिवारी, पुरूषोत्तम शर्मा, धवल तिवारी, सीमांत दीक्षित ने छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से पुकारे जाने वाले साहित्यकार, कवि, अछूतोद्धार आंदोलन के प्रणेता और छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा पं. सुन्दरलाल शर्मा की प्रतिमा राजधानी के सुन्दरनगर क्षेत्र में अविलंब लगाये जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल
कांग्रेस नेताओं ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. सुन्दरलाल शर्मा द्वारा किये गये कार्यों से देश और प्रदेश में हमेशा छत्तीसगढ़ का नाम ऊँचा हुआ है । सामाजिक क्रान्ति के जनक पं. सुन्दरलाल शर्मा की आदमकद प्रतिमा का प्रस्ताव पूर्व से ही नगर निगम में लंबित है, प्रदेश के मंत्री भी पूर्व में प. सुन्दरलाल शर्मा की मूर्ति लगाने की घोषणा कर चुके हैं परन्तु अब तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं होना महापुरूष की उपेक्षा और अपमान है।
प्रदेश के मंत्री भी पूर्व में प. सुन्दरलाल शर्मा की मूर्ति लगाने की घोषणा कर चुके हैं
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचालों में वयाप्त रूढि़वादिता, अंधविश्वास, अस्पृश्यता तथा कुरीतियों को दूर करने के लिए पं. सुन्दरलाल शर्मा ने अथक प्रयास किया । पं. शर्मा के हरिजनोद्धार कार्य की प्रशंसा महात्मा गांधी ने मुक्त कंठ से करते हुए इस कार्य में उनको गुरू माना था ।
पं. सुन्दरलाल शर्मा ने अथक प्रयास किया
1920 में धमतरी के पास कंडेल नहर सत्याग्रह पं. सुन्दरलाल शर्मा नेतृत्व में सफल रहा । पं. शर्मा के प्रयासों से ही महात्मा गांधी 20 दिसम्बर 1920 को पहली बार रायपुर आये। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा महापौर प्रमोद दुबे और कमिश्नर रजत बंसल से मुलाकात कर प्रतिमा तत्काल लगाने एवं नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष पं. सुन्दरलाल शर्मा की जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा ।