कुम्हार समाज के महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने माटी कला को सशक्त बनाने की की बड़ी घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित महायज्ञ एवं चक्र पूजा में शामिल होकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर ग्राम गोरिया में माटी कला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों के लिए ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित करने और समाज के मंगल भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही, सरगुजा संभाग के 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्र पूजा केवल मिट्टी के चाक की आराधना नहीं है, बल्कि यह सृष्टि, परिश्रम, रचनात्मकता और जीवन की निरंतरता का प्रतीक है। उन्होंने कुम्हार समाज की कला और मेहनत को छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताते हुए उनकी अनमोल विरासत के संरक्षण, संवर्धन और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई।
माटी कला बोर्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर होगी और स्थिर आमदनी सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कारीगरों के प्रशिक्षण, नई डिजाइन, आधुनिक तकनीक और उद्यमिता पर जोर देने की बात कही। इसके अलावा, राज्य सरकार कुम्हारों को वित्तीय सहायता और मार्केटिंग के अवसर प्रदान कर रही है, ताकि उनकी कला देश-विदेश में पहुंच सके और छत्तीसगढ़ की माटी कला वैश्विक स्तर पर स्थापित हो।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री, विधायक, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं नगर पालिका के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।




