छत्तीसगढ़ के बिलासुपर जिले में फिर एक बार लापरवाही का गंभीर मामला सामने आ रहा है. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में एक बार भी आग लग गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिम्स हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में आग लग गई थी. आग लगने की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में नवजात बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला गया. फिलाहल फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सिम्स हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में अचानक आग लग गई. प्रबंधन में फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आ रही है.
सिम्स अस्पताल में ये पहला मौका नहीं है जब आगजनी हुई है. करीब चार महीन पहले अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गई थी. इसकी भी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही थी. इस आगजनी में लाखों का नुकसान हो गया था. मामले ने जब तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच करने की बात जरूर कही थी. लेकिन फिर से एक बार आग लगने की इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर कर दी है.