बावनकेरा से पिथौरा तक गूंजा ‘पानी बचाओ’ संदेश, वाटरशेड महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

महासमुंद जिले में वाटरशेड महोत्सव इस बार पूरी तरह जनभागीदारी और जागरूकता का संदेश लेकर आयोजित हुआ। 27 नवंबर को विकासखंड महासमुंद के बावनकेरा, 28 नवंबर को चौकबेडा और 29 नवंबर को विकासखंड पिथौरा के जबलपुर गांव में कार्यक्रम हुए। तीन दिनों तक चले इन आयोजनों में ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने मिलकर जल संरक्षण का संदेश फैलाया।
महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याओं और ग्रामीणों ने श्रमदान कर जल संरचना स्थलों की साफ-सफाई की। सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें “पानी बचाओ, जीवन बचाओ” के संदेश गूंजते रहे। स्कूली बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, पानी की पाठशाला, प्रश्नोत्तरी, भाषण और नाटक के माध्यम से पानी के महत्व को बताया। वहीं पारंपरिक खेलों ने माहौल को उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम में विकासखंड महासमुंद परियोजना के मुख्य अतिथि दिशा दिवान (अध्यक्ष जनपद पंचायत), जनपद सदस्य धनेश गायकवाड़, सरपंच गोपाल सिंह ध्रुव, उपसरपंच द्रोण चंद्राकर मौजूद रहे। पिथौरा ब्लॉक के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगमोती दीनदयाल भोई, जनपद सदस्य श्यामलाल, सरपंच नित्यानंद नेताम, विधायक प्रतिनिधि हरप्रसाद पटेल और अभिमन्यु प्रधान (भाजपा मंडल अध्यक्ष) शामिल हुए।
कृषि विभाग व वाटरशेड परियोजनाओं के अधिकारी हितेन्द्र परघनिया, भीमराव घोड़ेसवार, सचिव और WDT टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।



