आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में मचा धमाल: 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, विदेशी-भारतीय सितारों की लंबी कतार

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले क्रिकेट दुनिया में जबरदस्त हलचल है। इस बार रजिस्ट्रेशन का ग्राफ रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को पार कर चुका है। क्रिकबज़ द्वारा एक्सेस की गई सूची के मुताबिक कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन के लिए भेजा है। इसमें भारत के कई चर्चित चेहरे और विदेशी क्रिकेट के बड़े सितारे शामिल हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर, सरफराज खान, उमेश यादव और पृथ्वी शॉ जैसे नाम ऑक्शन में उतरने को तैयार हैं। ये सभी खिलाड़ी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में अपनी किस्मत आज़माएंगे।
इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की सूची भी किसी इंटरनेशनल स्टार लाइनअप से कम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के कैमरोन ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जेमी स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, श्रीलंका के हसरंगा और पथिराना जैसे खिलाड़ी भी तालिका में शामिल हैं।
सबसे खास बात यह है कि 2 करोड़ बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी— रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं। इनके साथ 43 विदेशी प्लेयर्स भी इसी हाई-वैल्यू कैटेगरी में शामिल किए गए हैं।
कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। 10 फ्रेंचाइज़ी के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है। ऐसे में इस बार की बोली में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
14 देशों के खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो यह साबित करता है कि दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग की दीवानगी अभी भी चरम पर है।




