यात्रा के अनुभवों से सजी किताब का विधानसभा में लोकार्पण

रायपुर। विधानसभा परिसर में आज एक साहित्यिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला, जब अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर आधारित यात्रा-वृत्तांत “मेरी नज़र से अरुणाचल प्रदेश” का विमोचन किया गया। यह पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल बीएसटीवी के राज्य संपादक अवधेश मिश्रा द्वारा लिखी गई है, जिसमें पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की यात्रा के अनुभवों को शब्दों में पिरोया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि यात्राएं व्यक्ति को मानसिक तनाव से मुक्त करती हैं और नई सोच व ऊर्जा प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा-वृत्तांत पढ़ने की उनकी रुचि राहुल सांकृत्यायन के लेखन से विकसित हुई। उनके अनुसार, ऐसे लेखन के माध्यम से पाठक घर बैठे ही विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति, भूगोल और जीवनशैली से परिचित हो जाते हैं। उन्होंने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक भविष्य के यात्रियों के लिए उपयोगी मार्गदर्शक बनेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि अरुणाचल प्रदेश जैसे खूबसूरत राज्य की यात्रा को लेखन के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और स्वच्छ वातावरण की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे प्रयास देश के भीतर पर्यटन को बढ़ावा देंगे।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।




