पोलियो के खिलाफ तीन दिवसीय महाअभियान: 21 दिसंबर को तय होगी सफलता की दिशा

रायपुर। पोलियो उन्मूलन की दिशा में एक और निर्णायक कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ में 21 से 23 दिसंबर 2025 तक विशेष पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के पहले दिन 21 दिसंबर को प्रदेश के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर उन बच्चों को कवर किया जाएगा, जो किसी कारणवश पहले दिन छूट जाएंगे।
अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोर दिया गया कि शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। संवेदनशील और उच्च जोखिम वाले इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अभियान की रणनीति, माइक्रो प्लानिंग, बूथ संचालन, मोबाइल और ट्रांजिट टीमों की तैनाती तथा निगरानी व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान की असली परीक्षा 21 दिसंबर को होगी, क्योंकि उसी दिन की सफलता पूरे कार्यक्रम की दिशा और प्रभाव तय करेगी।




