छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का परचम, मास्टर एथलीट्स से मिले मुख्यमंत्री

रायपुर। चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा परिसर में विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान भिलाई, बिलासपुर, महासमुंद और बस्तर से आए खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की गई।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सफलताओं ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाई है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।




