छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जशपुर को मिली विकास की रफ्तार, चार सड़कों के लिए 12.69 करोड़ मंजूर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को बुनियादी ढांचे की बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले की चार अहम सड़कों के निर्माण के लिए 12 करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इस फैसले से ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच संपर्क बेहतर होगा और आवागमन कहीं अधिक सुगम बनेगा।
स्वीकृत परियोजनाओं में कंडोरा से आराकोना, माडो से ढेंगनी, चराईडांड मलेरिया बस्ती से एनएच-43 तक और बेहराखार अटल चौक से कुरूमढ़ोड़ा तक की सड़कें शामिल हैं। इन मार्गों के बनने से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी।

पिछले दो वर्षों में जशपुर जिले को सड़क निर्माण के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिल चुकी है, जिससे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय को जनहितकारी बताते हुए सरकार के प्रति आभार जताया है। लोगों का कहना है कि बेहतर सड़कें रोजगार और पर्यटन दोनों के नए अवसर खोलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button