खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत बिहार क्रिकेट के लिए यादगार बन गई। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में बिहार और अरुणाचल प्रदेश आमने-सामने हैं, जहां 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए महज़ 36 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। यह उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक है।

खबर लिखे जाने तक वैभव 154 रन बनाकर नाबाद हैं और बिहार ने 17.5 ओवर में एक विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। वनडे फॉर्मेट के इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी अभी शेष है।

इस विस्फोटक पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 36 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने कोरी एंडरसन की बराबरी की है, जबकि इस सूची में शीर्ष पर एबी डिविलियर्स हैं।

कम उम्र में बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव इससे पहले आईपीएल में भी शतक जड़ चुके हैं और अब घरेलू क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन भविष्य के बड़े सितारे की झलक दिखा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button