बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

18 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, 870 करोड़ पार… लेकिन पार्ट 2 से गायब होंगे ये 5 दमदार चेहरे

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 18 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में कोई सुस्ती नहीं दिख रही। जैसे ही रफ्तार थोड़ी धीमी होती है, वीकेंड आते ही फिल्म फिर से करोड़ों बटोर लेती है।
दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 870 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि भारत से ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।

हालांकि इस तूफानी सफर में असली सरप्राइज पैकेज साबित हुए अक्षय खन्ना, जिन्होंने रहमान डकैत बनकर पूरी फिल्म की लाइमलाइट अपने नाम कर ली। उनके स्टाइल, डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को झकझोर दिया।

अब नजरें टिकी हैं ‘धुरंधर 2’ पर, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। लेकिन सीक्वल में बड़ा ट्विस्ट ये है कि पहले पार्ट में छा जाने वाले 5 अहम किरदार अब कहानी का हिस्सा नहीं होंगे। वजह साफ है—पहली फिल्म में ही उनके किरदारों का अंत हो चुका है।

डोंगा की गोलियों की बौछार हो, स्याही का फनी लेकिन खतरनाक अंदाज़, नईम बलोच की दर्दनाक मौत, बाबू डकैत का खून-खराबा या फिर खुद रहमान डकैत का जलवा—इन सबने ‘धुरंधर’ को यादगार बनाया। लेकिन अब कहानी नया मोड़ लेगी और नए चेहरे कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button