न्यू ईयर से पहले रायपुर में एमडीएमए नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, होटल पार्टियों के लिए ड्रग्स सप्लाई की साजिश नाकाम

रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एमडीएमए ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
23 दिसंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी। रेड के दौरान फ्लैट में चार युवक और एक युवती मौजूद मिले। तलाशी लेने पर सभी के पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नागपुर निवासी एक तस्कर के जरिए एमडीएमए ड्रग्स रायपुर लाई जाती थी। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह का मुख्य सप्लायर न्यू ईयर के मौके पर शहर के बड़े होटलों में होने वाली पार्टियों के लिए ड्रग्स की सप्लाई की तैयारी कर रहा था। इसी फ्लैट को सप्लाई और डीलिंग का अड्डा बनाया गया था, जहां अन्य इवेंट आयोजकों को ड्रग्स देने की योजना थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 4 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में नारकोटिक एक्ट की धारा 21(बी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस ड्रग सिंडिकेट से जुड़े कुछ अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर की टीम की अहम भूमिका रही।




