छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

धमतरी में SHG को बाजार से जोड़ने की पहल, ब्रांडिंग और मार्केटिंग का मिला प्रशिक्षण

धमतरी जिले में स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। समूहों के उत्पादों को पारंपरिक दायरे से निकालकर बाजार-उन्मुख बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सामुदायिक भवन में किया गया। यह कार्यक्रम PwC संस्था के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 40 स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उत्पादों की गुणवत्ता सुधार, मानकीकरण, आकर्षक पैकेजिंग, प्रभावी ब्रांडिंग और बिक्री बढ़ाने की रणनीतियों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। समूह सदस्यों को यह समझाया गया कि बेहतर प्रस्तुति और बाजार की मांग के अनुरूप योजना अपनाने से उत्पादों का मूल्य और बिक्री दोनों बढ़ाई जा सकती है।

कार्यक्रम में आजीविका विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग मिश्रा ने उद्यम आधार पंजीयन, FSSAI पंजीयन, गुणवत्ता मानक, लागत विश्लेषण, मूल्य निर्धारण और सीधे बाजार से जुड़ाव जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया। वहीं PwC के विशेषज्ञों ने ब्रांड निर्माण, उपभोक्ता व्यवहार, डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया के जरिए उत्पाद प्रचार पर आधारित सत्र लिए।

प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने उत्पादों को पेशेवर तरीके से प्रस्तुत करने और नए बाजारों तक पहुंच बनाने की स्पष्ट दिशा मिली है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जिले की आर्थिक प्रगति को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button