छत्तीसगढ़नारायणपुरबड़ी खबरें

नारायणपुर : तीन नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर : सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान जवानों को देखकर भाग रहे 3 माओवादियों को बाहर के जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक बंडल बिजली वायर प्लग लगा हुआ बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर सुषील नायक मार्ग दर्शन में जिले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान छोटेडोंगर सुषील नायक मार्ग दर्शन में जिले में माओवादी विरोधी अभियान से छोटेडोंगर थाना से जिला पुलिस बल व 45 वाहिनी आइटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी बाहेकर, चमेली, मढ़ोनर की ओर माओवादी गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी। इसमें टीम बाहेकर गांव होते हुये चिहरा गांव की ओर से जाते समय टेकरी के पास संदिग्ध हलचल दिखाई देन पर टेकरी को कार्डन कर सर्च किया गया। इस सर्चिंग के दौरान 3 संदिग्ध व्यक्ति जो सादे कपड़े पहनकर हाथों में झोला रखे हुये थे।

ये खबर भी पढ़ें – नारायणपुर : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

इन्हें रूकने के लिए कहने पर तेजी से भागने लगे। जिनको घेराबंदी कर पकडऩे पर पुछताछ में अपना नाम धनिराम कश्यप पिता सुखधर निवासी किलम का होना बताया। इसके पास का झोला चेक करने पर एक बण्डल लाल-पीला रंग का इलेक्ट्रीक वायर प्लग लगा हुआ बरामद किया गया। वहीं जामधर कश्यप पिता रसिया निवासी टेटम, सुकालू कोर्राम पिता उडकुडी निवासी डोडेम का होना बताया।

ये खबर भी पढ़ें – नारायणपुर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, विस्फोटक बरामद

इलेक्ट्रीक वायर के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का आनाजाना काफी बढ़ गई थी। धनिराम कश्यप ने बताया कि ग्राम किलम में जनताना सरकार स्वास्थ्य शाखा, जमधर कश्यप किलम जनताना सरकार सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा थे। गिरफतार किये गये माओवादी आरोपी धनिराम कश्यप पर न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया गया था। इन माओवादी सदस्यों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button