छत्तीसगढ़ की 7 सहकारी समितियां और 2 एफपीओ एनसीडीसी क्षेत्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

रायपुर। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) रायपुर ने छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 सहकारी समितियों और राज्य सहकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत 2 एफपीओ को वर्ष 2025 के क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं योग्यता पुरस्कार से नवाजा। यह सम्मान समारोह रायपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, सचिव सहकारिता रहे। उन्होंने विजेता समितियों और एफपीओ को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार राशि प्रदान की। समारोह में कुलदीप शर्मा, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, किंचित जोशी, क्षेत्रीय निदेशक NCDC रायपुर, के.एन. कांडे, प्रबंध संचालक एपेक्स बैंक रायपुर सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर किंचित जोशी ने बताया कि NCDC की स्थापना वर्ष 1963 में किसानों और सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी। निगम कृषि विपणन, भंडारण, कोल्ड चेन, प्रसंस्करण, डेयरी, मत्स्य पालन, हथकरघा, महिला एवं कमजोर वर्गों की सहकारी समितियों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। अब तक देशभर की सहकारी संस्थाओं को लगभग 4.33 लाख करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया जा चुका है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रमुख समितियां:
सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (PACS) श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बोरीगारका (जिला दुर्ग) को 35 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित, सुरगी (जिला राजनांदगांव) को 25 हजार रुपये प्रदान किया गया।
विपणन क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक सहकारी समिति में प्रथम पुरस्कार बिल्हा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित, सरगांव (जिला मुंगेली) को तथा द्वितीय पुरस्कार गौरेला सहकारी विपणन संस्था मर्यादित, पेंड्रारोड (जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही) को मिला।
सहकारिता मंत्रालय की पहल अपनाने वाली समितियों में प्रथम पुरस्कार वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित, उतई (जिला दुर्ग) और द्वितीय पुरस्कार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, नवागांव (जिला बालोद) को प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति का पुरस्कार तिब्बतन रिफ्यूजी मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, मैनपाट (जिला सरगुजा) को मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ एफपीओ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किसान कल्याण उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित, बलौदाबाजार तथा द्वितीय पुरस्कार बिहान प्रगतिशील महिला बहुद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित, गुल्लू (जिला रायपुर) को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने विजेता समितियों के अध्यक्षों, प्रबंधकों और सदस्यों को बधाई दी और कहा कि NCDC के ये पुरस्कार सहकारी आंदोलन को नई ऊर्जा देंगे तथा अन्य संस्थाओं को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।
समारोह के अंत में वैभव कुमार, सहायक निदेशक NCDC रायपुर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भी उन्होंने किया।




