2026 में बदल जाएगी टीम इंडिया की तस्वीर! ये दिग्गज खिलाड़ी कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा

नया साल 2026 बस दस्तक देने ही वाला है और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलावों की आहट भी सुनाई देने लगी है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 और आईपीएल 2026 से पहले कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनका करियर अपने आखिरी पड़ाव पर माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दिग्गज खिलाड़ी 2026 में संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया की गेंदबाजी की रीढ़ माने जाने वाले बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वह इस छोटे फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं।
मोहम्मद शमी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी भले ही घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हों, लेकिन इंटरनेशनल वापसी मुश्किल दिख रही है। ऐसे में 35 वर्षीय शमी 2026 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने एशिया कप 2025 जीता, लेकिन हालिया फॉर्म और उम्र को देखते हुए उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में वह बड़ा फैसला ले सकते हैं।
एमएस धोनी
क्रिकेट फैंस के चहेते ‘कैप्टन कूल’ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अब भी जुड़े हैं, लेकिन घुटनों की समस्या और उम्र धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आईपीएल 2026 के बाद धोनी क्रिकेट से पूरी तरह विदा ले सकते हैं।


