छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कंधमाल में बड़ा एनकाउंटर: एक करोड़ का इनामी नक्सली समेत 6 ढेर

ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह माओवादियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में सेंट्रल कमेटी का इनामी सदस्य गणेश उईके भी मारा गया, जिस पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में दो महिला नक्सली भी मारी गईं।
खुफिया सूचना के आधार पर कंधमाल और गंजाम के सीमावर्ती जंगलों में 23 टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। दिनभर चली मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग की गई, जहां नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने इसे नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताया है।



