बॉक्स ऑफिस का नया बादशाह: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ‘जवान’ भी छूटी पीछे

रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसकी आहट अब हर बड़े सुपरस्टार तक पहुंच चुकी है। उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में बॉलीवुड का नया इतिहास रच दिया है। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान—तीनों के रिकॉर्ड अब रणवीर के सामने फीके पड़ते नजर आ रहे हैं।
अब तक भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज शाहरुख खान की ‘जवान’ के पास था, जिसने 643.87 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने 21वें दिन ही इस आंकड़े को पार कर लिया और खुद को अब तक की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बना लिया।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, फिल्म ने 20वें दिन करीब 20.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे इसका कुल कलेक्शन 640.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं sacnilk.com की रिपोर्ट बताती है कि 21वें दिन दोपहर तक ही फिल्म ने लगभग 7.64 करोड़ रुपये कमा लिए, जिसके बाद कुल आंकड़ा 647 करोड़ रुपये के पार चला गया। इसी के साथ ‘जवान’ दूसरे नंबर पर खिसक गई।
देश में अब 600 करोड़ क्लब में शामिल फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ‘धुरंधर’ इस क्लब की अगुआ बनकर सामने आई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार अभी भी थमती नजर नहीं आ रही।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्में (नेट कलेक्शन):
धुरंधर – 644 करोड़+ (कमाई जारी)
जवान – 643.87 करोड़
स्त्री 2 – 627.02 करोड़
छावा – 600.10 करोड़
एनिमल – 556.36 करोड़


