खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

क्रिसमस डिनर के बाद विवाद में घिरे हार्दिक पांड्या, वायरल वीडियो में फैन ने की बदसलूकी, ऑलराउंडर रहे बेपरवाह

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

25 दिसंबर को क्रिसमस डिनर के बाद हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में फैंस उन्हें घेरने लगे। हार्दिक ने कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली और फिर अपनी कार की ओर बढ़ गए।

भीड़ में मौजूद एक फैन सुरक्षाकर्मियों की वजह से हार्दिक के करीब नहीं पहुंच सका। गुस्से में आकर उसने चिल्लाते हुए अपशब्द कह दिए। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना रुके वहां से निकल गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मैदान की बात करें तो हार्दिक पांड्या भारत की टी20 सीरीज जीत के अहम हीरो रहे। भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से मात दी, जिसमें चौथा मैच कोहरे की वजह से रद्द रहा। हार्दिक ने 4 मैचों की 3 पारियों में 71 की औसत और 186.84 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए, साथ ही 3 विकेट भी झटके।

कटक में खेले गए पहले टी20 में उन्होंने 28 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं अहमदाबाद के आखिरी मुकाबले में हार्दिक ने 25 गेंदों पर 63 रन ठोक दिए और महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने स्टैंड में मौजूद महिका शर्मा को फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button