जशपुर बना ऊर्जा का नया केंद्र, बिजली ढांचे में ऐतिहासिक विस्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में जशपुर जिले ने बड़ी छलांग लगाई है। बीते दो वर्षों में जिले का विद्युत ढांचा तेजी से बदला है और अब जशपुर एक उभरते पावर हब के रूप में पहचान बना रहा है। सरकार के दीर्घकालिक और रणनीतिक फैसलों से बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण प्रणाली को नई मजबूती मिली है, जिसका सीधा लाभ शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को मिल रहा है।
जशपुर के हर्राडांड में प्रदेश के पांचवें 400/220 केवी उच्च क्षमता वाले विद्युत उपकेंद्र को मंजूरी दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। यह उपकेंद्र न सिर्फ जशपुर बल्कि पूरे सरगुजा संभाग की बिजली आपूर्ति को और मजबूत करेगा।
इसके साथ ही फरसाबहार और झिक्की-बगीचा में 132/33 केवी उपकेंद्रों की स्वीकृति मिली है, जिससे बढ़ते बिजली भार को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा। वहीं सलिहाटोली, विपतपुर, भगोरा, समडमा, मैनी, रेड़े (पथलगांव), पालीडीह, खुटेरा और चेटवा में 33/11 केवी सब-स्टेशनों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। इन सभी योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है।
कुनकुरी को मिला मिनी डिपो, बिजली सुधार में तेजी
कुनकुरी विकासखंड में उप-क्षेत्रीय भंडार (मिनी डिपो स्टोर) शुरू होने से अब खराब ट्रांसफार्मरों के बदलने में देरी नहीं होगी। पहले जहां विश्रामपुर और सूरजपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, अब स्थानीय स्तर पर ही समाधान संभव हो गया है। इससे समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है।
प्रशासनिक व्यवस्था भी मजबूत
कुनकुरी में वृत्त कार्यालय, संभागीय कार्यालय, सतर्कता कार्यालय, वितरण भंडार और उप-संभागीय कार्यालयों की स्थापना से बिजली व्यवस्था की निगरानी, रखरखाव और उपभोक्ता सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिला है।
117 नए ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज से राहत
ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में लो वोल्टेज की पुरानी समस्या को खत्म करने के लिए 117 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं और व्यापारियों को भी स्थिर आपूर्ति का लाभ मिल रहा है।
बिजली से विकास को रफ्तार
जिले के लोगों का कहना है कि बेहतर बिजली आपूर्ति से कृषि, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग सभी क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ी है। निर्बाध बिजली ने आमजन के जीवन में साफ तौर पर सकारात्मक बदलाव लाया है।
जशपुर में हुआ यह ऊर्जा विस्तार न सिर्फ जिले को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है।




