कोरबा को विकास की सौगात: 2.28 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, सामाजिक–सांस्कृतिक आयोजनों में भी सहभागिता

रायपुर। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शनिवार 27 दिसंबर को कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 2.28 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री देवांगन दोपहर 1.50 बजे चारपारा कोहड़िया से प्रस्थान कर 2 बजे सरस्वती शिशु मंदिर सी.एस.ई.बी. के एनसीसी कैंप के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे नर्सरीपारा, कोरबा में 93.94 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें कोहड़िया शासकीय हाई स्कूल में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, सड़क मरम्मत, सामुदायिक भवन, सीसी रोड एवं नाली निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
अपरान्ह 3.30 बजे दोढ़ीपारा भैंसखटाल में 64.30 लाख रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन होगा। यहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या विद्यालय में साइकिल स्टैंड, मंच निर्माण, सीसी रोड व नाली, गौठानपारा में सड़क–नाली तथा सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य प्रस्तावित हैं।
शाम 4.30 बजे राताखार, बजरंग चौक क्षेत्र में 70.32 लाख रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें गेरवाघाट में शेड निर्माण, अग्रसेन महाविद्यालय परिसर के पास प्रसाधन निर्माण, इंदिरा स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार, सीसी रोड–नाली और सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है।
इसके पश्चात मंत्री देवांगन शाम 5.15 बजे राताखार स्थित जश्ने रिसॉर्ट में आयोजित 30वें श्री नारायणी नमो नमो भजनोत्सव एवं मंगलपाठ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं सायं 6 बजे सतनामी समाज द्वारा आयोजित परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती एवं गुरुपर्व समारोह में सहभागिता करेंगे।




