चांदी की चमक से बढ़ी बेचैनी, रिकॉर्ड कीमतों ने एलन मस्क तक को कर दिया परेशान

चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल अब सिर्फ जूलरी खरीदने वालों की जेब पर ही भारी नहीं पड़ रहा, बल्कि इसका असर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क तक महसूस कर रहे हैं। चांदी ने इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई स्तर छू लिया है और भारत में इसका भाव करीब ढाई लाख रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गया है।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों पर खुलकर चिंता जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा कि चांदी का इस्तेमाल कई अहम इंडस्ट्रियल प्रोसेस में होता है और इसकी इतनी तेज महंगाई सही संकेत नहीं है।
असल में चांदी आज के दौर की सबसे जरूरी धातुओं में शामिल हो चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा सेंटर और ईवी सेक्टर में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि कीमतों में उछाल ने पूरी इंडस्ट्री की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब एलन मस्क खुद चिंता जता रहे हैं, तो हालात वाकई गंभीर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी करीब 75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर इंट्राडे में इसका भाव 2.54 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के मुताबिक निवेश की बढ़ती मांग, सप्लाई की कमी और इंडस्ट्रियल यूज ने चांदी को सोने और कई बड़े एसेट्स से भी आगे निकाल दिया है।
हालांकि, एनालिस्ट्स यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि तेजी के इस दौर में ओवरवैल्यूएशन का खतरा बना हुआ है। अगर ईटीएफ से पैसा निकला या अन्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई, तो चांदी की चमक पर असर पड़ सकता है।



