खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

न्यूज़ीलैंड सीरीज से शमी की वापसी तय? फिटनेस का राज बना मटन

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित 3 वनडे मैचों की सीरीज में शमी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयन लगभग तय माना जा रहा है।

फिटनेस को लेकर लगातार उठते सवालों के चलते शमी एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने आलोचकों को जवाब दे दिया। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार विकेट चटकाकर अपनी लय साबित की।

अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार शमी अपनी फिटनेस और ताकत के पीछे की वजह भी खुलकर बताते हैं। एक इंटरव्यू में सामने आया था कि शमी अपनी डाइट को लेकर बेहद गंभीर हैं। नॉनवेज में उन्हें खास तौर पर मटन पसंद है, जिसे वह अपनी ताकत का बड़ा राज मानते हैं।

उनके साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी खुलासा किया था कि अगर शमी को मटन न मिले, तो उनका खाना अधूरा माना जाता है। यहां तक कि उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि मटन के बिना शमी की गेंदबाज़ी में धार कम नजर आती है। बताया जाता है कि शमी रोज़ाना करीब 1 किलो मटन खाते हैं, जिसे जानकर फैंस भी हैरान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button