ICC रैंकिंग का सालाना रिपोर्ट कार्ड: टेस्ट में पिछड़ा भारत, वनडे-टी20 में कायम दबदबा

साल के आखिरी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तीनों फॉर्मैट—टेस्ट, वनडे और टी20—की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस की निगाहें खास तौर पर टी20 रैंकिंग पर टिकी थीं, वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ को लेकर भी टेस्ट रैंकिंग पर सबकी नजर रही। इसके अलावा 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारत की वनडे स्थिति भी चर्चा में है।
टेस्ट में फिसला भारत
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तस्वीर फिलहाल अच्छी नहीं दिख रही है। ICC की नई रैंकिंग के मुताबिक भारत 104 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर काबिज हैं। बीते महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार का असर साफ तौर पर भारत की टेस्ट रैंकिंग में दिखाई दे रहा है।
वनडे में भारत का राज
जहां टेस्ट में झटका लगा है, वहीं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा कायम है। 121 अंकों के साथ भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड 113 अंकों के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 109 अंकों के साथ तीसरे और पाकिस्तान 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
टी20 में भी नंबर-1 भारत
टी20 फॉर्मैट में भी भारत का जलवा बरकरार है। ICC टी20 रैंकिंग में भारत 172 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर अन्य टीमें मौजूद हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का शीर्ष पर रहना फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है।




