खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

सरफराज का सिक्सर शो: 157 की आंधी में उड़ा गोवा, मुंबई नॉकआउट के करीब

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा तूफान मचाया कि गोवा की गेंदबाजी पूरी तरह बिखर गई। महज 75 गेंदों में 14 छक्कों की बरसात के साथ 157 रन ठोकते हुए सरफराज ने साल 2025 को यादगार अंदाज में अलविदा कहा। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 87 रन से मात देकर नॉकआउट की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए।

सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 56 गेंदों में लिस्ट ए करियर का तीसरा शतक पूरा किया। मुंबई ने आठ विकेट पर 444 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गोवा की टीम नौ विकेट पर 357 रन ही बना सकी।

यह मुंबई की ग्रुप लीग में लगातार चौथी जीत रही। अब शेष तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत उसे क्वार्टर-फाइनल का टिकट दिला देगी। ‘गैस्ट्राइटिस’ के चलते शुरुआती सप्ताह से बाहर रहने के बाद लौटे यशस्वी जायसवाल ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन दिन पूरी तरह सरफराज के नाम रहा।

सरफराज ने नौ चौके और 14 छक्के जड़ते हुए स्पिनरों पर खास निशाना साधा। ललित यादव और दर्शन मिसाल की गेंदों पर छक्कों की झड़ी लगी, वहीं अर्जुन तेंदुलकर भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से नहीं बच सके। दोहरे शतक से चूकने के बावजूद मुंबई की रन गति थमी नहीं और आखिरी ओवरों में टीम ने सौ से ज्यादा रन जोड़ दिए।

गोवा की ओर से अभिनव तेजराणा का शतक और दीपराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी भी लक्ष्य के सामने छोटी पड़ गई। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटककर जीत की पटकथा पर आखिरी मुहर लगाई।सरफराज का सिक्सर शो: 157 की आंधी में उड़ा गोवा, मुंबई नॉकआउट के करीब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button