नवा रायपुर में कौशल विकास को नई उड़ान, हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बड़ा करार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर क्षेत्र को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल हुई है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा और गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन तैयार किए जाएंगे।
एमओयू के जरिए हेल्थकेयर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां युवाओं को आधुनिक चिकित्सा जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आवासीय और गैर-आवासीय दोनों तरह की सुविधाओं के साथ निःशुल्क कोर्स संचालित किए जाएंगे।
समझौते के अंतर्गत मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, कार्डियोलॉजी टेक्निशियन, ईसीजी टेक्निशियन, कार्डियक केयर टेक्निशियन और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन जैसे चार प्रमुख कोर्स शुरू होंगे। ये पाठ्यक्रम युवाओं को विशेषज्ञता प्रदान कर हेल्थकेयर सेक्टर में बेहतर करियर के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
इस मौके पर कहा गया कि कौशल विकास को सरकार विकास की रीढ़ मानती है और हेल्थकेयर सेक्टर की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करना प्राथमिकता है। यह साझेदारी न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि दूरस्थ इलाकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में भी सहायक होगी।


