6 जनवरी को Realme का बड़ा धमाका, 16 Pro 5G सीरीज और Realme Pad 3 5G होंगे लॉन्च

स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए रियलमी पूरी तरह तैयार है। कंपनी 6 जनवरी 2026 को भारत में अपनी नई Realme 16 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इसी इवेंट में Realme Pad 3 5G टैबलेट से भी पर्दा उठेगा, जिससे यूजर्स को फोन और टैबलेट दोनों का नया विकल्प मिलेगा।
Realme 16 Pro 5G को Flipkart और Realme इंडिया के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार कंपनी ने ‘Urban Wild’ डिजाइन पेश किया है, जो फोन को प्रीमियम और ट्रेंडी लुक देता है। यह स्मार्टफोन Master Gold और Master Grey जैसे दो आकर्षक रंगों में लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके दाम और फीचर्स को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी के मुताबिक, Realme 16 Pro 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। माना जा रहा है कि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब ₹31,999 हो सकती है, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल ₹33,999 में और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट ₹36,999 में पेश किया जा सकता है। डिजाइन और कैमरा पर फोकस करने वाले मिड-रेंज यूजर्स के लिए यह फोन एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
वहीं, Realme 16 Pro सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल Realme 16 Pro+ 5G थोड़ा प्रीमियम सेगमेंट में उतरेगा। लीक के अनुसार, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹39,999 से शुरू हो सकती है। 8GB + 256GB वेरिएंट ₹41,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल करीब ₹44,999 में लॉन्च होने की संभावना है।


