मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ केस: बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जमानत, जेल से निकलते ही ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई है। नए साल के पहले ही दिन, 1 जनवरी की रात सेंट्रल जेल से बजरंग दल के 6 कार्यकर्ता रिहा होकर बाहर आए। जेल के बाहर मौजूद संगठन के लोगों और परिजनों ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नगाड़े बजे, कार्यकर्ताओं को माला पहनाई गई और कंधों पर उठाकर जश्न मनाया गया।
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 24 दिसंबर को धर्मांतरण के विरोध में आयोजित छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ की थी। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग समेत 7 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के विरोध में 27 दिसंबर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर प्रदर्शन भी किया था।
जेल से रिहा होने के बाद बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों को कंधों पर उठा लिया, वहीं परिजनों ने आरती कर स्वागत किया। इस मौके पर बजरंग दल के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मामले पर बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन को अपने इन कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जो धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जेल गए।



