जो रूट का सिडनी में धमाका: रिकी पोंटिंग के 41 टेस्ट शतकों की बराबरी कर रचा इतिहास

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐतिहासिक पारी खेली। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट अब टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब केवल दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45 शतक) और भारत के सचिन तेंदुलकर (51 शतक) हैं।
रूट की इस पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और खबर लिखे जाने तक वह 160 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। साल 2026 का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक भी है। रूट की इस फॉर्म को देखते हुए खेल विशेषज्ञ मान रहे हैं कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रनों और शतकों के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं। सिडनी की पिच पर जहां अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, रूट ने अपनी तकनीक और धैर्य से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पस्त कर दिया।




