छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट, तापमान में भारी गिरावट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और आज 6 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सरगुजा संभाग और बस्तर के इलाकों में तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज और अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति रहने की चेतावनी जारी की है। अंबिकापुर और पेंड्रारोड जैसे क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
राजधानी रायपुर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ गई है। प्रशासन ने रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।




