आयुष्मान योजना में राजनांदगांव का शानदार प्रदर्शन, पंजीयन में प्रदेश में अव्वल

रायपुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शासन की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। इसी का परिणाम है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन में जिले ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक, 100.20 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। इसके साथ ही यह जिला राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां शत-प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य पूरा किया गया। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 25,138 पात्र वरिष्ठ नागरिकों में से 25,088 हितग्राहियों का सफलतापूर्वक पंजीयन किया गया।
वहीं आयुष्मान कार्ड पंजीयन के मामले में भी जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 9,52,546 के लक्ष्य के मुकाबले 9,37,461 हितग्राहियों का पंजीयन कर 98.42 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई, जिससे इस श्रेणी में भी राजनांदगांव प्रदेश में शीर्ष पर रहा।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर पहुंचकर पंजीयन अभियान चलाया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इस व्यापक अभियान ने जिले को यह उपलब्धि दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को शासकीय और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा। वहीं आयुष्मान कार्ड के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कैशलेस और पेपरलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बन रही है।



