सांवरा जनजाति तक पहुँची आधुनिक चिकित्सा, दाऊकापा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 142 लोगों को मिला लाभ

रायपुर। आधुनिक चिकित्सा को जनजातीय जीवन से जोड़ने की दिशा में मुंगेली जिले के ग्राम दाऊकापा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने सांवरा जनजाति के लोगों को इलाज के साथ-साथ जागरूकता का भी भरोसा दिया।
इस शिविर में 142 महिला-पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जांच के दौरान उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, त्वचा रोग, सर्दी-खांसी, शरीर दर्द, मधुमेह, कमजोरी, कान संक्रमण और कुपोषण जैसे मामलों की पहचान की गई। सामान्य रोगियों का मौके पर ही उपचार किया गया, जबकि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज की सलाह दी गई।
चिकित्सक मनीष बंजारा के अनुसार, यह शिविर केवल दवाइयों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समुदाय को टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की जांच, मौसमी बीमारियों और सर्पदंश से बचाव जैसी जरूरी जानकारियां भी दी गईं। परामर्श स्थानीय भाषा में और संवेदनशील संवाद के साथ दिया गया, जिससे लोग बिना झिझक अपनी समस्याएं बता सके।
कार्यक्रम के दौरान टोना-टोटका और झाड़-फूंक के बजाय वैज्ञानिक इलाज अपनाने, सांप काटने की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचने और समय पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य अमले, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। यह पहल जनजातीय समाज को सुरक्षित, स्वस्थ और जागरूक भविष्य की ओर ले जाने का मजबूत प्रयास साबित हुई।




