बजट से पहले बाजार में सन्नाटा, निवेशक सतर्क; किन सेक्टर्स पर रहेगी नजर?

बजट 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब संसद में बजट पेश करेंगी, उससे पहले शेयर बाजार में हल्की बेचैनी साफ दिख रही है। इस बार बजट रविवार को आने वाला है, इसलिए बाजार की उम्मीदें और आशंकाएं दोनों ही तेज हैं।
बजट से पहले निवेशकों का मूड फिलहाल संभला हुआ है। बाजार में उतार-चढ़ाव जरूर दिख रहा है, लेकिन बड़ी खरीदारी से लोग दूरी बनाए हुए हैं। मंगलवार को सेंसेक्स 83,627.69 और निफ्टी 25,732.30 पर बंद हुआ, जहां मामूली गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले एक दिन में आई 1000 अंकों की रिकवरी ने संकेत दिए थे कि बाजार अभी निर्णायक दिशा तलाश रहा है।
निवेशक इस वक्त ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपना रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, बजट से पहले जनवरी महीने में गिरावट का ट्रेंड पिछले चार सालों से देखा जा रहा है। यही वजह है कि निवेशक जल्दबाजी में दांव लगाने के बजाय हर सेक्टर का गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बजट के बाद तस्वीर बदल सकती है। जैसे ही किसी सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं होंगी, वहां तेजी देखने को मिल सकती है। मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर पर खास नजर रखने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि और बैंकिंग सेक्टर भी निवेशकों के रडार पर हैं। हालांकि, बजट के दौरान भावनाओं में बहकर निवेश करने के बजाय सोच-समझकर कदम उठाना ही बेहतर माना जा रहा है।




