छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026: मोहन तिवारी अध्यक्ष बने, गौरव शर्मा महासचिव चुने गए, असली चुनौती पत्रकारों को मकान दिलाना होगी

रायपुर प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 13 जनवरी 2026 को सम्पन्न हुए, जिसमें मोहन तिवारी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की। कुल वोटों में भारी मतदान के बीच नई कार्यकारिणी का चयन हुआ।

अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी की अपार लोकप्रियता

अध्यक्ष पद की दौड़ में 6 उम्मीदवार मैदान में थे। मोहन तिवारी को सबसे अधिक 268 वोट मिले और वे विजेता घोषित हुए। प्रशांत दुबे को 101 वोट, प्रफुल्ल ठाकुर को 131 वोट मिले। अनिल पुसद्कर (88), सुनील नामदेव (38) व कृष्ण कुमार शर्मा (21) वोटों के साथ अन्य थे।

उपाध्यक्ष पद पर दिलीप साहू की जीत

उपाध्यक्ष पद के 8 उम्मीदवारों में दिलीप कुमार साहू 121 वोटों से विजेता बने। भोलाराम सिन्हा (118), राजेश सोनकर (117) करीबी रहे। अन्य: रमन हलवाई (92), विकास यादव (74), अजय सक्सेना (49), सुधीर तंबोली (48), शरनजीत सिंह (20)।

कोषाध्यक्ष बने दिनेश कुमार यदु

कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार यदु ने 199 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। बम्लेश्वर सोनवानी (149), राहुल चौबे (98), नागेंद्र वर्मा (74), नदीम मेमन (68), कुलदीप शुक्ला (59) वोट बांटे।

महासचिव पद पर गौरव शर्मा सबसे आगे

महासचिव चुनाव में गौरव शर्मा 194 वोटों से विजयी हुए। संदीप शुक्ला (151), महादेव तिवारी (108), दानिश अनवर (73), सुरेंद्र शुक्ला (31), पराग मिश्रा (43), पीयूष मिश्रा (23), संतु राम फरिकार (20) अन्य थे।

संयुक्त सचिव पद पर दो विजेता: निवेदिता व भूपेश

संयुक्त सचिव पद पर दो सीटें थीं। निवेदिता साहू (154 वोट) व भूपेश जांगड़े (149 वोट) विजेता बने। उमेश यदु (122), लखन शर्मा (120), विनीता मंडल (147), हेमराज डोंगरे (111), संतोष साहू (92), प्रदीप चंद्रवंशी (68), शिव शंकर सारथी (27) अन्य प्रतिस्पर्धी रहे।

पदविजेतावोट
अध्यक्षमोहन तिवारी268
उपाध्यक्षदिलीप कुमार साहू121
कोषाध्यक्षदिनेश कुमार यदु199
महासचिवगौरव शर्मा194
संयुक्त सचिव 1निवेदिता साहू154
संयुक्त सचिव 2भूपेश जांगड़े149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button