सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों को नई रफ्तार, सूरजपुर में 146 छात्राओं को मिली साइकिल

सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवां और लटोरी में कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिलें सौंपीं।
करवां विद्यालय में 44 छात्राओं को, जबकि लटोरी विद्यालय में 102 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरों पर उत्साह साफ दिखाई दिया। बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से पीछे न छूटे। ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी, जिससे पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी और स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी आएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरस्वती साइकिल योजना बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




