मध्य और दक्षिण अमेरिका की उड़ानों पर अमेरिकी चेतावनी, 60 दिनों तक रहेगा हाई अलर्ट

मध्य और दक्षिण अमेरिका के हवाई मार्गों से गुजरने वाली एयरलाइंस के लिए अमेरिका ने सख्त सुरक्षा सलाह जारी की है। संभावित सैन्य गतिविधियों और तकनीकी जोखिमों को देखते हुए यह चेतावनी दी गई है, ताकि यात्रियों और विमानन स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार यह एडवाइजरी शुक्रवार से लागू हो चुकी है और अगले 60 दिनों तक प्रभावी रहेगी।
FAA ने मेक्सिको, मध्य अमेरिका के कई देशों, इक्वाडोर, कोलंबिया और पूर्वी प्रशांत महासागर के हवाई क्षेत्र को लेकर नोटिस टू एयरमेन जारी किया है। इन क्षेत्रों में उड़ान संचालन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
अमेरिकी विमानन प्राधिकरण ने आगाह किया है कि सैन्य गतिविधियों के चलते GPS सिग्नल में बाधा आ सकती है, जिससे नेविगेशन सिस्टम प्रभावित होने का खतरा है। यह स्थिति उड़ान सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है।
यह अलर्ट ऐसे समय आया है, जब वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है। खासकर दक्षिणी कैरिबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों में हालिया बढ़ोतरी देखी गई है। वेनेजुएला और कोलंबिया से जुड़े घटनाक्रमों के बाद यह इलाका और अधिक संवेदनशील माना जा रहा है।
पिछले अनुभवों को देखते हुए FAA ने एयरलाइंस को वैकल्पिक उड़ान मार्ग अपनाने और पायलटों को रियल-टाइम अपडेट देने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की चेतावनियों से न सिर्फ उड़ान संचालन लागत बढ़ सकती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के भरोसे पर भी असर पड़ सकता है। यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से ताजा जानकारी जरूर प्राप्त करें।


