शेरोन टेट का रोल क्यों चूका जेनिफर लॉरेंस? ऑनलाइन ट्रोलिंग और लुक्स बनी वजह

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में खुलासा किया कि क्वेंटिन टारनटिनो की 2019 में आई फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड में उन्हें शेरोन टेट का किरदार क्यों नहीं मिल पाया। हैप्पी सैड कन्फ्यूज्ड पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान लॉरेंस ने बताया कि उस वक्त इंटरनेट पर उनके लुक्स को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की गई थीं, जिनका असर कास्टिंग पर पड़ा।
लॉरेंस के मुताबिक, ऑनलाइन कुछ लोगों का मानना था कि वह शेरोन टेट के किरदार के लिए “काफी सुंदर नहीं” हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि शायद वह यह कहानी इतने समय से खुद को सुना रही हैं कि अब उन्हें भी इस पर यकीन हो गया है, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि ऐसा हुआ था।
पॉडकास्ट होस्ट हॉरोविट्ज़ ने जब इंटरनेट की आलोचनात्मक प्रवृत्ति पर टिप्पणी की तो लॉरेंस ने हंसते हुए कहा, “हाँ, वे कितने प्यारे लोग हैं, है ना?” इसी बातचीत में लॉरेंस ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने टारनटिनो की फिल्म द हेटफुल एट में एक अहम रोल ठुकरा दिया था, जिसे बाद में जेनिफर जेसन लेह ने निभाया। लॉरेंस ने माना कि वह फैसला उन्हें नहीं लेना चाहिए था।
गौरतलब है कि शेरोन टेट की बहन डेबोरा टेट ने 2017 में कास्टिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए मार्गोट रॉबी को इस रोल के लिए अपनी पहली पसंद बताया था। उन्होंने रॉबी की शारीरिक सुंदरता और व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा था कि लॉरेंस उन्हें इस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं लगीं।
वहीं, क्वेंटिन टारनटिनो ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्होंने शेरोन टेट के रोल के लिए जेनिफर लॉरेंस पर विचार जरूर किया था, लेकिन उन्हें स्क्वीकी फ्रॉम के किरदार के लिए भी सोचा गया था, जो अंततः डकोटा फैनिंग को मिला। टारनटिनो ने डकोटा के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि वह फिल्म के बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है। साथ ही, उन्होंने जेनिफर लॉरेंस की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार अभिनेत्री और अच्छी इंसान बताया।


