कराची के गुल प्लाजा में भीषण आग, 8 की मौत, 58 लापता; मुआवजे का भरोसा, राजनीति पर भड़के मुख्यमंत्री

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। शनिवार रात शुरू हुई आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें रविवार देर रात तक जूझती रहीं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 58 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि कुछ लोग इस त्रासदी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन प्रांतीय सरकार प्रभावित व्यापारियों को पारदर्शी तरीके से मुआवजा देगी।
मुख्यमंत्री शाह ने कहा कि आग लगने के वक्त वे शहर में मौजूद नहीं थे और उन्हें घटना की जानकारी देर रात मिली। इसके बावजूद वे कराची के मेयर और मुख्य सचिव के लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने अतीत की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बोल्टन मार्केट और टिम्बर मार्केट में आग लगने के बाद भी संघीय स्तर पर सहायता दी गई थी और गुल प्लाजा मामले में भी पीड़ितों को राहत दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने माना कि इस हादसे में छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं, कई व्यापारियों ने आग बुझाने की व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए प्रशासन पर सवाल भी उठाए हैं।




