बीजापुर नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, 6 नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलीप वेंडजा भी बताया जा रहा है।
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 2 AK-47, एक INSAS राइफल, एक कार्बाइन और एक 303 राइफल शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह कुख्यात नक्सली पापाराव का गढ़ माना जाता है। पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सक्रिय सदस्य भी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, अगर पापाराव मारा गया तो DKSZCM कैडर का पूरी तरह सफाया माना जाएगा।
इसी बीच तेलंगाना BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि इस मुठभेड़ में पापाराव भी मारा गया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस की ओर से इस दावे की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।




