छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रानीसागर की मेला मड़ाई में सजी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोकपरंपराओं का भव्य उत्सव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की आत्मा मेला–मंडाई में बसती है, जहां परंपरा और उत्सव एक साथ जीवंत हो उठते हैं। आरंग विधानसभा क्षेत्र के रानीसागर में आयोजित भव्य मेला मड़ाई ने गांव-गांव की सांस्कृतिक पहचान को एक मंच पर पिरो दिया। इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों को इस लोक उत्सव की शुभकामनाएं दी गईं।
मेला–मंडाई केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, पारिवारिक मिलन और लोककला का संगम है। यहां लोकसंस्कृति की रंगीन छटा, परंपराओं की खुशबू और भाईचारे की मजबूत डोर देखने को मिलती है।
तेज़ी से बदलते समय में भी लोक परंपराओं को सहेजते हुए ऐसे आयोजन यह संदेश देते हैं कि हमारी संस्कृति ही हमारी असली पहचान है, जिसे संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।



