ईशान–सूर्या की आंधी में उड़ा कीवी,रायपुर में भारत की दमदार जीत

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शुक्रवार रात भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक साझेदारी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की सारी रणनीति ध्वस्त कर दी। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 122 रनों की तूफानी साझेदारी कर भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 47) और रचिन रवींद्र (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। लक्ष्य बड़ा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के इरादे उससे भी बड़े।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 6 रन पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर ऐसा तूफान खड़ा किया कि मैच का रुख ही बदल गया। ईशान किशन ने सिर्फ 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन ठोक दिए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
ईशान के आउट होने के बाद शिवम दुबे (नाबाद 36) ने सूर्या का शानदार साथ निभाया और भारत ने मात्र 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह मुकाबला सूर्यकुमार यादव के लिए खास रहा, क्योंकि उन्होंने टी-20 विश्व कप 2026 से पहले अपनी फॉर्म में जोरदार वापसी के संकेत दिए। वहीं ईशान किशन ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।



