पीएम सूर्य घर योजना से बदली तस्वीर: सरगुजा के कृष्ण कुमार बने बिजली उपभोक्ता से ऊर्जा उत्पादक

रायपुर। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना अब आम लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही है। सरगुजा जिले के प्रतापपुर रोड निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता इस योजना का जीवंत उदाहरण बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाकर न सिर्फ बिजली की समस्या से छुटकारा पाया, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी एक मिसाल कायम की है।
योजना के तहत 5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने के बाद उनके घर में प्रतिदिन लगभग 20 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। जरूरत से ज्यादा बिजली बनने पर वे अब केवल उपभोक्ता नहीं रहे, बल्कि ऊर्जा उत्पादन करने वाले नागरिक बन गए हैं।
कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस योजना की सबसे बड़ी खासियत सीधी सब्सिडी और आसान ऋण सुविधा है। सरकार द्वारा 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी सीधे खाते में दी जाती है, वहीं आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए बैंक के माध्यम से आसान किश्तों में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे आम नागरिकों के लिए सोलर सिस्टम लगवाना बेहद आसान हो गया है।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं। उनका कहना है कि सोलर सिस्टम न केवल बिजली बिल में राहत देता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।




