SWAT कमांडो काजल की दर्दनाक मौत: पति पर हत्या का आरोप, चार महीने की गर्भवती थी जवान

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात SWAT कमांडो काजल की हत्या ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है। जिस घर को सुरक्षा का अहसास देना था, वहीं काजल को मौत मिली। इस सनसनीखेज मामले में काजल के पति अंकुर को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 22 जनवरी की रात की है, जब मोहन गार्डन स्थित घर में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर आरोपी पति ने पहले काजल का सिर चौखट और दीवार पर पटका, फिर डंबल से वार कर दिया। गंभीर हालत में काजल को पहले तारक अस्पताल और फिर गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद 27 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया, जिसमें सामने आया कि काजल चार महीने की गर्भवती थीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या की धारा जोड़ दी।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के अनुसार, आरोपी अंकुर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। जांच में यह भी सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। काजल की मां ने आरोप लगाया कि शादी में लाखों खर्च करने के बावजूद बेटी को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी।
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भाई की फीस भरने को लेकर झगड़ा हुआ था, जो देखते ही देखते जानलेवा हमले में बदल गया। हैरानी की बात यह है कि दोनों का डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसने इतनी कम उम्र में मां को खो दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।



