गांधी जयंती पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, मनरेगा और धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ में चक्काजाम

रायपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया। मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ सहित कई जिलों में हर ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन हुआ, वहीं प्रमुख सड़कों पर चक्काजाम कर यातायात ठप कर दिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता मनरेगा कानून में बदलाव और नाम बदलने के विरोध में पहले से ही नाराज हैं। रायगढ़ जिले के कोलाईबहाल जामगांव में कांग्रेसियों ने गांधी जयंती के दिन ड्राई डे घोषित नहीं किए जाने पर शराब दुकान के सामने प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा।
इधर रायपुर-जगदलपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे-30 पर किए गए चक्काजाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आए, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।




