वैश्विक उथल-पुथल के बीच सीतारमण का इकोनॉमिक रोडमैप, बाजार की नजर टैक्स राहत पर

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रविवार, 1 फरवरी को अपना लगातार नौवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, जियोपॉलिटिकल तनाव और कमजोर व्यापार हालात बने हुए हैं, यह बजट भारत की आर्थिक दिशा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
बजट से ठीक पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2026 ने माहौल को संभलकर आशावादी बनाया है। सर्वे के मुताबिक FY27 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.8% से 7.2% की रफ्तार से बढ़ सकती है, जबकि संभावित विकास दर करीब 7% आंकी गई है। सर्वे ने भारत को “उथल-पुथल भरी दुनिया में मैक्रो स्थिरता का नखलिस्तान” बताया है, जहां मजबूत घरेलू मांग, काबू में महंगाई और मजबूत मैक्रो बफर्स अर्थव्यवस्था की ताकत बने हुए हैं।
बजट के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा और NSE व BSE में नियमित कारोबार होगा। हालांकि इस बार निवेशकों की उम्मीदें सीमित हैं, लेकिन वे पूंजीगत लाभ कर में राहत की आस लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही बाजार सरकार से यह अपेक्षा कर रहा है कि सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) में किसी तरह की बढ़ोतरी न की जाए।



