छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
		
	
	
नक्सलियों की कायराना करतूत,यात्री बस को लगाई आग

सुकमा।
उड़ीसा के मलकानगिरी से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत की खबर सामने आ रही है. नक्सलियों ने एक यात्री बस को जला दिया है. मामला बीती रात का बताया जा रहा है.

मलकानगिरी एसपी जगमोहन मीणा ने बताया कि महुपदर से 7 किलोमीटर दूर मुंडागुड़ा इलाके का मामला है. यह इलाका उड़ीसा छत्तीसगढ़ बार्डर से 1 किलोमीटर दूर स्थित है. एसपी के मुताबिक निजी यात्री बस रात में खड़ी थी उस दौरान तकरीबन 50 से 100 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और उन्होंने गाड़ी को आग लगा दिया. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि घटना को अंजाम देने वाले नक्सली दरभा डिविजन के महुपदर एलओएस की हो सकती है.




