छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

गश्त के दौरान पकड़ी गई महिला नक्सली पारो

 दन्तेवाड़ा

  • धुरली क्षेत्र से गश्त के दौरान जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया.

 

  • महिला नक्सली से जवानों ने पॉम्पलेट, बैनर और नक्सल साहित्य भी जब्त किया है.

naxal 11

  • जानकारी के अनुसार, भांसी पुलिस और सीआरपीएप 230 ए कम्पनी के जवानों ने गश्त के दौरान  भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सक्रिय महिला नक्सली पार्वती उर्फ पारो को गिरफ्तार किया.

 

  • महिला नक्सली रेल पटरियां उखाड़ने, बसों में आगजनी की घटना में शामिल रह चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button